रुद्रपुर 30 नवम्बर - एकल खिडकी सुगमता और अनुज्ञापन की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला उद्योग केन्द्र सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने एकल खिडकी सुगमता व्यवस्था से जुडे विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिये कि जनपद के उद्यमियों द्वारा उद्यम स्थापना हेतु पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूशण नियन्त्रण बोर्ड व अग्नि शमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र चाहने, विद्युत विभाग से विद्युत स्वीकृति चाहने व श्रम विभाग में कारखाना पंजीकरण आदि हेतु जो भी आॅनलाईन आवेदन किये जाते हैं उन्हें 15 दिन के भीतर निस्तारित कर सैद्वान्तिक स्वीकृति प्रदान की जाय। साथ ही आगे की कार्यवाही भी ससमय पूरी की जाये ताकि उद्योग बन्धु आवेदकों को उद्योग स्थापना से सम्बन्धित विभिन्न प्रमाण पत्र चाहने हेतु विभिन्न विभागों के चक्कर न लगाने पडे व जनपद में औद्योगिक विकास तीव्र गति से हो सके। उन्होंने कहा कि एकल खिडकी सुगमता व्यवस्था उद्योग बन्धुओं की सहूलियत को ध्यान में रखकर की गई, इसलिए इस व्यवस्था के नियमों का पालन करते हुए समयबद्ध तरीके से आवेदनों का निस्तारण किया जाय। आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही कतई न बरती जाय। समीक्षा के दौरान पाया गया कि पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूशण नियन्त्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र चाहने से सम्बन्धित 04 आवेदन लम्बित पडे हैं जबकि इस विभाग के अधिकारी बैठक में भी अनुपस्थित हैं। जिस पर सीडीओ ने कडी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्रभारी जिला महा प्रबन्धक उद्योग वीसी चैधरी को निर्देष दिये कि प्रदूशण नियन्त्रण बोर्ड के अधिकारी को पत्र प्रेशित कर आगाह किया जाय कि वे बैठक हेतु निर्धारित की गई तिथियों में यथा समय बैठक में प्रतिभाग करें साथ ही लम्बित पडे आवेदनों का षीघ्र निस्तारण कर इसकी सूचना उद्योग विभाग की बेबसाईट पर अपलोड करें ताकि आवेदनकर्ता को कृत कार्यवाही की जानकारी मिल सके। सीडीओं ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि एकल खिडकी सुगमता व्यवस्था के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों को 24 घण्टे के भीतर ही सम्बन्धित विभाग को आॅनलाईन हस्तान्तरित कर दिया जाय ताकि सम्बन्धित विभाग निर्धारित समयावधि के भीतर आवेदनों का निस्तारण कर सकें। उन्होने एकल खिडकी व्यवस्था से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे उद्योग विभाग के माध्यम से आॅनलाईन प्राप्त होने वाले आवेदनों का प्रतिदिन अवलोकन करें ताकि उन्हें आॅनलाईन प्राप्त होने वाले आवदनों की जानकारी रहें। 
 
      बता दें कि एकल खिडकी सुगमता व्यवस्था के अन्तर्गत उद्यम स्थापना हेतु विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र चाहने व अन्य स्वीकृतियां चाहने के लिए उद्यमियों को उद्योग विभाग की बेबसाईट पर आॅनलाईन आवेदन करना होता है। जिन आवेदनों को उद्योग विभाग द्वारा सम्बन्धित विभाग को हस्तान्तरित कर दिया जाता है व सम्बन्धित विभाग द्वारा निर्धारित समयावधि के भीतर आवेदनों का निस्तारण किया जाता है। 
   प्रभारी जिला महा प्रबन्धक उद्योग वीसी चैधरी ने बताया कि विद्युत विभाग से विद्युत स्वीकृति चाहने हेतु कुल 07 आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें विद्युत विभाग से सैद्वान्तिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इसी प्रकार अग्निषमन विभाग से फायर अनापत्ति चाहने हेतु 02 आवेदन प्राप्त हुए है जिनमें से 01 आवेदन को सैद्वान्तिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है। श्रम विभाग में कारखाना पंजीकरण हेतु 01 आवेदन प्राप्त हुआ है जिसे विभाग द्वारा सैद्वान्ति स्वीकृति प्राप्त हो गई है जबकि पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूशण नियन्त्रण बोर्ड से पर्यावरण अनापत्ति प्रमाण पत्र चाहने हेतु 04 आवेदन प्राप्त हुए जो कि लम्बित पडे हैं। 
   बैठक में सहायक प्रबन्धक उद्योग जीपी दुर्गापाल, मुख्य अग्निषमन अधिकारी एनएस कुंवर, एसडीओ विद्युत परमांजलि, श्रम विभाग से एलईओ डीसी बिश्ट आदि उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live