समर स्टडी हाॅल विद्यालय कुण्डेष्वरी मे स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया । यह वार्षिकोत्सव ‘‘इन्द्रधनुश  ’’ पर आधारित था। जिसमे कक्षा नर्सरी से कक्षा बारह तक के विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया।  जिसमे मुख्य अतिथि  श्री संजीव आर्य , (चैयरमैन,  राज्य को-ओपरेटिव बेैंक उत्तराखण्ड ) एवं विषिष्ट अतिथि श्री दयानन्द सरस्वती  (एस0डी0एम0, काशीपुर) तथा श्री अरविन्द श्रीवास्तव ( सी0बी0एस0ई0 सिटी को-ओरडिनेटर उधम सिंह नगर)  थे । स्कूल के सचिव श्री अनुराग कुमार सिंह ने सभी लोगो का स्वागत किया। 


इस अवसर पर बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियो का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम मे बच्चो ने गणेश स्तुति , आशांये, टिवंकल समेरियन , सुनहरी धरती , राजषिया उत्सव , रुमुक झुमुक उत्तराखण्ड , टूवरड डाउन , मैजिक एण्ड माईस्टेरी , सत्याग्रह , पंजाब दी शान ,  ,  आदि प्रस्तुति प्रस्तुत की । अनेको  नृत्य नाटिकाओं के द्वारा बालको ने समाज मे एकता और अखण्डता का संदेश दिया तथा अपनी कला के द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया ।  मुख्य अतिथि श्री संजीव आर्य , श्री दयानन्द सरस्वती एवं श्री अरविन्द श्रीवास्तव ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया तथा अपने अभिभाषण मे समर स्टडी हाॅल विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह के बच्चो के प्रति लगन एवं उनके भविष्य को सुधारने मे किये गये कार्यो की सराहाना की ।  मुख्य अतिथि श्री संजीव आर्य जी द्वारा दिये गये अभिभाषण मे सभी बच्चो को यह संदेष दिया गया कि बच्चो के सबसे अच्छे खिलौने उनके माता पिता ही होते है अतः माता पिता को अपने बच्चो को समय देना चाहिए तो उन्हे खिलोैने की आवष्यकता नही होगी और अभिभावको को यह सीख दी की वह अपनी इच्छा बच्चो पर न थोपे बल्कि बच्चो की इच्छा के अनुरुप ही उन्हे आगे बढ़ने दे ।  स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने मुख्य अतिथि श्री संजीव आर्य , (चैयरमैन,  राज्य को-ओपरेटिव बेैंक उत्तराखण्ड ), विषिष्ट अतिथि श्री दयानन्द सरस्वती  (एस0डी0एम0, काशीपुर) , श्री अरविन्द श्रीवास्तव ( सी0बी0एस0ई0 सिटी को-ओरडिनेटर उधम सिंह नगर) पूर्व सहकारिता मंत्री चै0 समर पाल सिंह,  श्री के0सी0 सिंह बाबा पूर्व सांसद नैनीताल, श्री हरभजन सिंह चीमा , विधायक काषीपुर , श्री उपेन्द्र चैधरी चैयरमेन हाउसिंग कोरपोरेषन उत्तराखण्ड, श्रीमती ऊषा चैधरी , महापौर काषीपुर ,श्रीमती कमलेष उपाध्याय ए0एस0पी0, काशीपुर, श्री राजीव मोहन सी0ओ0 काशीपुर ,  मण्डी समिति अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश  तिवारी , श्री संदीप सहगल , कांगे्रस अध्यक्ष काशीपुर ,  सैंट मैरी स्कूल की प्राचार्या  श्रीमती अंबिका पिंटो, मैनेजर सैंट मैरी स्कूल श्री रालेफ पिंटो, श्री राहुल पैगिया



, चैयरमेन समर स्डटी हाॅल गल्र्स स्कूल, बिग्रेडियर श्री जे0एस0 विष्नोई, मेजर श्री एस0एन0 भल्ला, श्रीमती रितु भल्ला अध्यक्षा लिटिल स्काॅलर स्कूल , एवं  आर्मी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मालिनी शर्मा तथा समारोह मे आये सभी अभिभावको का
अभिवादन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने स्कूल की उपलब्धियो पर प्रकाष डाला एवं स्कूल प्रषासन द्वारा षिक्षा के क्षेत्र मे किये  जा रहे कार्यो की जानकारी दी । अंत मे स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह  ने  समारोह मे आये सभी अतिथियो तथा अभिभावको का धन्यवाद दिया तथा बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।  इस अवसर पर स्कूल की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती विजया सिद्धू , श्रीमती रचना विष्नोई,  छावनी चिल्डन स्कूल के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप सपरा, श्री बी0के0 मलिक प्रधानाचार्य श्री गुरुनानक स्कूल श्रीमती सोलोमन प्रधानाचार्य  टेम्पलटन स्कूल, श्री सुबोध कुमार सिंह प्रधानाचार्य लिटिल स्कालर स्कूल , श्री कुलदीप सिंह प्रधानाचार्य जेनेसिस इन्टरनेषनल स्कूल जसपुर , श्रीमती सुरुचि सक्सैना श्री गुरुनानक गल्र्स स्कूल , श्री नीरज कपूर चैयरमेन गुरुकुल फाउन्डेषन , रविन्द्र कुमार सिंह , शषांक कुमार सिंह , स्कूल के षिक्षक- षिक्षिकायें एवं ,अनेक समाचार पत्रो तथा न्यूज चैनलो के सम्मानित पत्रकार मौजूद थे।
 

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live