रुद्रपुर 01 दिसम्बर - आगामी विधानसभा चुनाव-2017 में मतगणना कार्य निर्विवाद एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो सके इस उद्देष्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रेश  कुमार ने मतगणना कार्य हेतु चयनित स्थल बगवाडा स्थित मण्डी परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवष्यक दिशा  निर्देश  दिये। उन्होंनें अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह को निर्देंश दिये कि मण्डी परिसर में स्थित कक्षों के क्षेत्रफल सहित पूरे परिसर के क्षेत्रफल की माप कर मानचित्र तैयार किया जाय ताकि मतगणना व्यवस्था हेतु ठोस योजना बनायी जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी 09 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य बगवाडा मण्डी परिसर में ही किया जाना है, इसलिए परिसर में जनपद की प्रत्येक विधानसभा के लिए दो-दो स्टांग रुम बनाये जायें ताकि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की इवीएम मषीनों को उनके लिए निर्धारित स्टांग रुम में सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि परिसर में एक काॅमन रुम भी बनाया जाय जंहा पर कम से कम 20 अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था हो, साथ ही मीडिया सेन्टर की स्थापना के लिए भी जगह का चिह्नीकरण कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने मण्डी परिसर के गेस्ट हाऊस सहित परिसर में स्थित कक्षों के मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया व सचिव मण्डी आषा गोस्वामी को निर्देष दिये कि गेस्ट हाऊस व कक्षों की मरम्मत का कार्य षीघ्र पूर्ण कर लिया जाय।साथ ही उन्होंने निर्देष दिये कि मण्डी परिसर में खण्डहर पडी सडक का भी षीघ्र ही डामरीकरण करवा दिया जाय ताकि वाह्नों के आवागमन की व्यवस्था सूचारु बनी रहे।
 
  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह षाह, एसडीएम पंकज उपाध्याय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरीष सिंह रावत, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन राम प्रकाष राठौर, सचिव मण्डी समिति आषा गोस्वामी, मण्डी सहायक राधेष्याम आदि उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live