रूद्रपुर 14 दिसम्बर- उत्तराखण्ड जन आवास योजना का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर, 2016 को किच्छा बाइपास रोड स्थित एफसीआई गोदाम के सामने स्थित नलूल भूमि पर किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी चन्द्रेष कुमार ने बताया इस भूमि को उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) को हस्तान्तरित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया यह अंकित भूमि दुर्बल एवं निम्न आय वर्ग के आवासविहिन परिवारो के भवन निर्माण हेतु उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) को निःषुल्क आवंटित की गई है। जिलाधिकारी ने बताया राज्य सरकार द्वारा राज्य मे दुर्बल एवं निम्न आय वर्ग के समस्त आवसविहीन परिवारो को किफायती एवं सुरक्षित आवास उपलब्ध कराये जाने हेतु उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) को नोडल विभाग नामित किया गया है। इस कार्य हेतु राज्य सरकार उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) को निःशुल्क भूमि उपलब्ध करा रही है। जिलाधिकारी ने बताया  उत्तराखण्ड जन आवास योेजना के अन्तर्गत जनपद मे लगभग 2000 दुर्बल एवं निम्न आय वर्ग के आवासविहिन परिवारो को किफायती एवं सुरक्षित आवास उपलब्ध होंगे। जिलाधिकारी ने बताया नजूल भूमि के सम्बन्ध मे नजूल मैन्वल प्राविधानो के अन्तर्गत उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) को राज्य सरकार को स्थानीय निकाय घोशित करते हुए उक्त भूमि पर प्रबन्धन एवं नियंत्रण उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) द्वारा किया जायेगा।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live