रूद्रपुर 15 दिसम्बर- जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार ने आज कलैक्ट्रेट सभागार मे आयोजित स्टाफ बैठक मेे राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि न्यायालयो मे जो भी लम्बित वाद है उनका निस्तारण समय से किया जाए। उन्होने कहा जो वाद 03 माह से पुराने है, उनमे त्वरित कार्यवाही करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण करें। उन्होने संयुक्त निदेशक अभियोजन केएस चैहान को निर्देश देते हुए कहा कि उपजिलाधिकारी न्यायालयों में दायर फौजदारी वादो मे पैरवी किये जाने हेतु नामित अधिवक्ताओ की नियुक्ति की जाए। उन्होने कहा इसके लिए प्रत्येक कोर्ट का रोस्टर तैयार किया जाए। रोस्टर के अनुसार प्रत्येक न्यायालयो मे फौजदारी वादो का निराकरण किया जाए। विविध देयको की वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा देयको की वसूली समय पर की जाए ताकि शासन द्वारा दिया गया लक्ष्य समय से पूरा किया जा सके। उन्होने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अवैध शराब पर अंकुश लगाने हेतु आकस्मिक छापेमारी अभियान चलाया जाए। उन्होने उपजिलाधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि कानून व शांति व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे इसके लिए सभी उपजिलाधिकारी समय समय पर क्षेत्र भ्रमण करे। उन्होने सहायक आयुक्त मनोरंजन कर को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद मे किस होटल मे कितने केबिल कनेक्शन है, उसकी सूची उपलब्ध कराये ताकि उपजिलाधिकारियो के माध्यम से इसका भौतिक सत्यापन कराया जा सके। खाद्य एवं पूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत अब तक किये गये डिजिटाइजेशन कार्डो की संख्या का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। उन्होने कहा जनता को समय से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानो से राशन उपलब्ध हो इसके लिए सभी उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्रो की दुकानो का आकस्मिक निरीक्षण भी करे। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि वर्ग-4, वर्ग-1(ख), वर्ग-3 जमीनो के नियमतिकरण मे तेजी लाए। 
 
लोक शिकायत निवारण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतो का निस्तारण समय से किया जाए। उन्होने कहा शिकायतो के निस्तारण मे हीला हवाली बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा जो नोडल अधिकारी समय से निस्तारण नही करेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी इला गिरी, प्रताप सिंह शाह, उपजिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल, विनोद कुमार, दयानन्द सरस्वती, युक्ता मिश्रा सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live