रुद्रपुर 13 फरवरी - जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रेष कुमार ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 हेतु मतदाता, प्रत्याषी एवं निर्वाचन कार्याें में लगे कार्मिकों की सुविधा को ध्यान में रखकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर मित्र, केन्डीडेट मित्र एवं ई-ड्यूटी मित्र नाम के मोबाईल एप लांच किये गये हैं। उन्होंने बताया कि वोटर मित्र एप के सहयोग से मतदाता अपने मतदान स्थल की जानकारी, गूगल मानचित्र, मार्ग, मतदान स्थल पर व्हील चेयर, पेयजल,रैम्प, विद्युत, प्रतीक्षा कक्ष व फर्नीचर आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसी प्रकार  केैण्डीडेट मित्र एप के सहयोग से निर्वाचन लडने वाले प्रत्याषी निर्वाचन कार्य में ड्यूटी पर तैनात  कार्मिकों की जानकारी एवं ई-ड्यूटी मित्र एप के सहयोग से निर्वाचन में लगे कार्मिक निर्वाचन सम्बन्धी बहुत सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि ये एप निर्वाचन विभाग उत्तराखण्ड की वेबसाईट
htt://ceo.uk.gov.in  से अथवा गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जहां से डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए निर्वाचन कन्ट्रोल रुम के नम्बर- 05944-1950,1077, 250719 एवं मोबाईल नम्बर-7088736667 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।


A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live